Thursday, 26 December 2019

कितना आसान है....



कितना आसान है लोगों से झूठ बोलना
बस ख़ुद से मैं झूठ नहीं बोल पाता

माफ़ कर देता हुँ आसानी से लोगों को
बस ख़ुद को मैं माफ़ नहीं कर पाता

नहीं छलकने देता आँखों को किसी भी बात पर
बस माँ को उदास देख ख़ुद को मैं रोक नहीं पाता

~ शौर्य शंकर

No comments:

Post a Comment