Monday, 16 December 2019

जला दोगे.....



जला दोगे मेरे प्रश्न
मेरा उतावलापन
मेरा आक्रोश
मेरा घर
जला दोगे तालीम मेरी
मेरी सूरत
मेरा नाम
मेरी पहचान
जला दोगे मुझे भी किसी दिन
खाख करदोगे मुझे किसी चोराहे
पेट की आग से तुम संसार जलादोगे
क्या मुझमे छुपे ललकार को जलापाओगे
मैं राख से उठ खड़ा हो जाऊँगा
तेरी तरफ़ उसी वेग से क़दम बढ़ाऊँगा
तेरी लाठी, बंदूक़ नहीं डरा सकते मुझे
मैं हर दफे आवाज़ उठाऊँगा
जला दोगे मुझे पर
मेरे ख़्वाब कैसे जलाओगे
आवाज़ कैसे दबाओगे
~शौर्य शंकर

No comments:

Post a Comment