कुछ आधी बातें हैं रह गयी
कुछ आधी रातें हैं रह गयी
कुछ आधी ख़्वाहिशें हैं रह गयी
कुछ आधी गुंज़ाइशें हैं रह गयी
कुछ आधी मुलाक़ाते हैं रह गयी
कुछ आधी रंज़िशें हैं रह गयी
कुछ आधी खुश्बूएँ हैं रह गयी
कुछ आधी करवटें हैं रह गयी
कुछ आधी रज़ाई हैं रह गयी
कुछ आधी सलवटें हैं रह गयी
कुछ आधी रुबाइयाँ हैं रह गयी
कुछ आधी परछाईयाँ हैं रह गयी
कुछ आधा मैं हूँ रह गया
कुछ आधी तू हैं रह गयी
~ शौर्य शंकर
No comments:
Post a Comment