Monday, 15 October 2012

"किताब"


तुम्हारी किताब जो मेरी  मेज़  पर रखी है ,
उसमे रखा गुलाब सुख गया है ।
                हर एक पन्ने से आती खुशबू ,
                 ये खुशबू तेरी  है या गुलाब की ।

मुद्दतों बाद मैंने एक अया पाई है ,
इस किताब मे अपने बिसरे यादों की ।
               तुम्हारी बातें , नटखट इरादे और  सादगी,
               सब सैंत के रखा था, दिल की तिजोरी मे ।

वक़्त के जालों मे लिपटी ,दबी सी  ,
एक कोने मे भुलाई पड़ी थी कब से ।
               सदियों बाद ही सही गठरी खोली है ,
                आज गुस्ताखी की, यादों के बुत मे जान फूकने की ।
इस वक़्त के पहिये की रफ्तार कुछ ज्यादा ही है ?
हज़ारों पन्नों की ज़िंदगी , एक पल के पुड़िया मे रखी थी ।
               कभी रो देता हूँ उन हसते यादों मे ,
               कभी हस देता हूँ उन रोती  यादों पे ।
छु हो गई  ,एक चुटकी  मे कहीं ,
ज़िंदगी थी ,चलो कल की ही सही ।
             वो याद है तुझे , कैंटीन मे मेरा चिढ़ाना,
             फिर बिना बात के दोस्तों से मुझे पिटवाना ।
वो तेरा चिढ़ना, मेरा चिढ़ाना ,
मेरे लंबे बालों मे तेरा उँगलियाँ फिराना ।
             घनी दाढ़ी ,जीन्स ,कुर्ता और कोल्हापुरी चप्पल ,
             यही वो दिन थे जब मैं ,मैं हुआ करता था ।
हर पल साथ रहना आदत सी थी हमारी,
क्या पता था , इस पर भी वक़्त की मिट्टी जम जाएगी ।
            हर चीज़ पे हसना , बहस करना  फिर बात मनवाना ,
           सच , हम किसी की भी नहीं सुनते थे ना ।
वो क्या था हम दोनों के बीच नहीं पता ,
शायद इसीलिए कि हम, ना-समझ बच्चे थे ना ।
           पर कुछ  खास तो था उस बचपन मे ,
           तभी तो एक टीस है अभी भी इस मन मे ।
वो प्यार , वो दर्द आज समझ पाया हूँ ,
शायद यही सज़ा है मेरी , जहां हूँ ....... भटकता आया हूँ ।
            आज भी वो किताब मेरे पास रखी हैं ,
            जो मेरी बेवकूफ़ियों से मुझे रूबरू कराती है।
जिसमे तुम्हारी स्नेह की स्याही रची है,
जिसमे तुम्हारे प्यार के लफ़्ज़ गूदे हैं ।
             जिसमे मेरी गुनाह और नासमझी के पन्ने हैं,
            तेरे आँसू और कराह की जिल्द चढ़ी है ।
काश ये किताब कोरी हो जाती फिर से ,
मैं इसे प्यार के सुनहरे स्याही से ,फिर सजाता ।



शौर्य शंकर


No comments:

Post a Comment