तनहा था ,
तनहाई में फिरता था,
रास्तों से लड़ाई थी ,
कुछ क़दमों की ........
तनहा था ,
तनहाई में रोता था ,
आंसूओं से बेरूखी थी ,
कुछ लम्हों की .....
तनहा था ,
तनहाई में बैठता था ,
कुत्ते से याराना था ,
कुछ घंटों का ......
तनहा था ,
तन्हाई में देखता था ,
उस लड़की से मोहब्बत थी ,
कुछ मिनटों की .....
तनहा था,
तन्हाई में लिखता था ,
उन् हर्फ़ों से ताररुफ़ थी ,
कुछ सफों की ....
तनहा था ,
तनहाई से खेलता था ,
मुंगफली से दोस्ती थी ,
कुछ 3 घंटों की .....
शौर्य शंकर