Friday 8 September 2017

क्यूँ मुश्किल है इतना....


क्यूँ मुश्किल है इतना
जैसा हूँ वैसा बने रहना
हर क्षन ख़ुद को वैसा बनाए रखना
क्षनो की गोद में बैठा नवजात
ऑक्सिजन की गोद में
छटपटाता, संघर्ष करता
अपनी नन्ही हथेलियों से ढकेलता है
विकराल रूपी समय को
क्यूँ इतना जटिल है
भोथा, कठोर, कटाक्ष, कुरूप है
सरल क्यूँ नहीं है
त्वचा का रंग याद नहीं
कोई किराएदार रहने लगा
कुछ दिनो से
वो रोज़ आता है
अंधेरे में लहूलूँहॉन
रोशनियों से बचके
शहर की
पीछा करते हैं
हथियार लिए
जगमगाते बड़े दाँत वाले कीड़े
अपने घुटनो में छुपा लेता है चेहरा
जो अब किसी और के
चेहरे सा नहीं दिखता
ताकि कोई पहचान ना ले उसे
चेहरे से
क्यूँ मुश्किल है इतना....
पता नहीं आँखें कैसी थी
पता नहीं आइने में
कैसा दिखता था
पता नहीं आइना
कैसा दिखता था
माँ कैसी दिखती थी??
~शौर्य शंकर

Thursday 11 May 2017

किसी की....


किसी की यादें तकलीफ़ होती हैं तो ,

किसी की अकलीफ़ यादें होती हैं।


~ शौर्य शङ्कर 

Wednesday 5 April 2017

मेरे अंदर जो मैं हूँ....


मेरे अंदर जो मैं हूँ
उसका एक टुकड़ा दे रहा हूँ
एक-एक कर चुना है
जो कई सालों से
उन में से सबसे सुनहरा
लिफ़ाफ़े में भेज रहा हूँ
और नहीं है, कुछ पास
सिवा इसके देने को
जो सबसे क़ीमती है मुझमे
वो ‘शौर्य’ भेज रहा हूँ
~शौर्य शंकर

Monday 27 March 2017

Frankenstorm



why do I still remember...

our late night walk
long talk
borrowed cycle
riding to the beach

Arms feeling onshore breezes
watching anchored ships
walking together on cold sand
swinging sleepers in hand
counting stars through the clouds
humming poems and saying beautiful half lines

Your warm smiles
smoky face
hypnotic eyes and
your fragrance lingers in the air

There are things left untold
you wanted me and
I wanted you to tell
and the time passes by
I wish I could .....

Hold the time

The most mesmerizing time
your every touch
every posture
every glance
every stance
every word
every sentence
every laughter
every silence
every blink
every breath
leaving a thread end behind

me= frankenstorm



~Shaurya Shanker